शिखर धवन ने कहा की ~ ‟मैं इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट लेता हूँ | धवन ने कहा की मैं उनका शुक्रगुजार हूँ | जिन्होंने मेरा इस सफ़र में साथ दिया मेरे परिवार ने मेरे कोच, मेरी टीम और मेरे साथी खिलाड़ी |
उन्होंने आगे कहा :- मैं क्रिकेट को अलविदा करता जो मुझे गर्व है की मैं देश के लिए खेला | इस से ज्यादा और क्या ख़ुशी होगी | मैं BCCI और DDCA का धन्यवाद करता हूँ जिन्होने मुझे खेलने का मौका दिया और फैंस का सपोर्ट मिला | अब मुझे इस बात का दुःख है की मैं देश के लिए नहीं खेलूगा | वो कहते है ना की कहानी में आगे बढ़ने के लिये पनै पलटने जरूरी है मैने भी ये ही किया |
उन्होंने ओपनर बल्लेबाज के तौर पर ➠ टेस्ट में 2315 रन बनाए |
➠वनडे में 6793 रन बनाए |
➠टी20 में 1759 रन बनाए |
उन्होंने 2010 में भारतीय टीम में खेलना शुरू किया | जिसमें उन्होंने 24 शतक और 55 अर्धशतक लगाए थे | टीम के लिए उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे, 68 टी20 मैच खेले |
0 Comments