Elvish Yadav VS Sager Thakur Controversy: क्या है पूरा मामला जिसकी वजह से सागर ठाकुर की जान लेने के लिए उतारू हो गए थे एल्विस यादव ? जानिए पूरा मामला
Elvish Yadav: बिग बॉस विनर रहे एल्विस यादव एक बार फिर से विवादों में घिर चुके हैं| इससे पहले एल्विस यादव पर सांपों के ज़हर की तस्करी करने के बड़े आरोप लग चुके हैं तस्करी के मामले की कारवाई अभी तक चल ही रही थी| लेकिन अब एक यूट्यूबर की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं| वीडियो में यूट्यूबर एल्विस यादव व उनके कुछ दोस्त यूटूबर सागर ठाकुर को मारते हुए नज़र का रहे हैं इस वीडियो की पुष्टि ख़ुद यूट्यूबर सागर ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दी |
वीडियो में क्या हैं आख़िर ?
सागर ठाकुर द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में यह दिखाई पड़ता है कि यूट्यूबर एल्विस यादव व उनके साथ कुछ दोस्त है एक मोल में प्रवेश करते दिखाई पड़ते हैं. वहीं सामने से सागर ठाकुर आतें हैं और एल्विस यादव सागर ठाकुर पर हमला करते नज़र आ रहे हैं. कुछ समय तक यह हाथापाई चलती रहती हैं | फिर एल्विस यादव अपने दोस्तों के साथ वहाँ से लौट जाते हैं | यह संपूर्ण घटनाक्रम सागर ठाकुर ने अपने छुपाएँ गए कैमरे में क़ैद किया था |
क्यों हुआ विवाद आख़िर ?
इस संपूर्ण विवाद की शुरुआत सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग मैच से शुरू हुई जिसमें एल्विस यादव व मुनव्वर फारुकी आमने सामने क्रिकेट खेलते हुए नज़र आए थे. जिसमें एल्विस यादव वह मुनव्वर फारुकी आपस में गले मिलते हैं व क्रिकेट खेलते हुए नज़र आए थे. लेकिन पहले से ही एल्विस यादव व मुनव्वर फारुकी के बीच कॉन्ट्रोवर्सी चल रही थी. जिसके बाद यूट्यूबर एल्विस यादव ट्रोलर के निशाने पर आ गए | सागर ठाकुर ने एल्विस यादव व मुनव्वर फारुकी के साथ खींची फ़ोटो ट्विट की थी. जिस ट्वीट का जवाब एल्विस यादव ने दिया।"भाई तु दिल्ली में रहता हैं सोचा याद दिला दूँ"
इसके पश्चात सागर व एल्विस के बीच सोशल मीडिया पर बातें हुई. और यह बात यहाँ तक नहीं रुकी वॉट्सऐप पर भी बातें हुईं। फिर दोनों की एक मीटिंग फिक्स हुई जो गुरुग्राम के एक मॉल में हुई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं |
सागर ठाकुर कौन है ?
सागर ठाकुर मूल रूप से नई दिल्ली का रहने वाला है, वह एक कॉन्टेंट क्रिएटर एवं यूट्यूबर है. इनके यूट्यूब चैनल पर 16.8 लाख सब्सक्राइबर हैं | इस यूट्यूब चैनल की शुरुआत सितंबर को 2018 में की थी| वही इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 965k फॉलोअर्स हैं| यह एक सोशल मीडिया स्टार हैं| सागर ठाकुर अपने यूट्यूब पर PUBG, मोबाइल के टिप्स ओर टैक्स वीडियो अपलोड करते रहते हैं|
सागर ठाकुर ने लगाये बड़े आरोप ?
सागर ठाकुर ने वीडियो में एल्विस यादव पर मारपीट का आरोप लगाया वहीं उन्होंने बताया कि गुरुग्राम पुलिस प्रशासन ने उनकी FIR कॉपी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया हैं | व एल्विस यादव पर जान से मारने का आरोप लगाया| उन्होंने वीडियो में यह भी बताया कि भारतीय क़ानून व्यवस्था केवल गरीबों के लिए बनी हैं अमीरों के लिए कोई सुव्यवस्थित क़ानून व्यवस्था नहीं है|
0 Comments