IPL 2024: 10 आईपीएल खिताब जितने वाले कप्तान के युग का अंत..... आख़िर क्यों छोड़ी कप्तानी ?

IPL 2024: 10 आईपीएल खिताब जिताने वाले 2 कप्तान के युग का अंत......?

IPL 2024 सीजन की शुरुआत होने से पहले दो बड़े बदलाव हुए,आईपीएल इतिहास में दो सफल कप्तान MS DHONI,ROHIT SHARMA इस IPL सीज़न में कप्तानी करते हुए नज़र नहीं आएंगे।बड़ी बात ये है की इन दोनों ने अपनी अपनी टीम को 5-5 बार खिताब जिताया व अपनी टीमों को चैंपियन बनाया है.













MS DHONI ROHIT SHARMA: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में दो ऐसे बदलाव हुए जिन्होंने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया इन बदलावो के कारण 2 आइपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तान अब खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे। वही फ्रैचाइज़ी ने नए कप्तान की पुष्टि कर दी. ऋतुराज गायकवाड़ 17 वे IPL सीज़न के चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बनाए गए. वही मुंबई इंडियन्स ने अपने नए कप्तान की पुष्टि कर दी। आईपीएल सीज़न 17 के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया हैं.

धोनी लीग के सबसे सफल कप्तान:

2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को 6 करोड़ में ख़रीदा था. वह सबसे महंगे खिलाड़ी थे ओर फ्रेंचाइज़ी ने अपना कप्तान भी बनाया. उन्होने कुल 226 मैचों की कप्तानी की है और 133 में जीत हासिल की, 91 मैचों में इनकी टीम हारी और 2 मैच बेनतीजा रहे. वही धोनी ने अपनी टीम 5 को ख़िताब जिताए। साल [2010, 2011, 2018, 2021, 2023] में ख़िताब अपने नाम किए। 

रोहित शर्मा का कप्तानी करियर:

रोहित शर्मा ने कुल 158 मैचों कि कप्तानी करते हुए 87 मैचों में जीत दिलायी, जबकि 67 मैचों में हार मिली है. इस कप्तान के जीत का प्रतिशत 55.06 रहा हैं. वही रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम को 5  ख़िताब जिताए। साल [2013, 2015, 2017, 2019, 2020]में ख़िताब अपने नाम किए.

CSK कप्तान 2024..... 

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2024 सीज़न के लिए रितुराज गायकवाड़ को नया कप्तान बनाया हैं.  ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक आइपीएल के 52 मुक़ाबले खेले है इनमें 135.2 के स्ट्राइक रेट से 1797 रन बनाए हैं. वही इनके नाम 1 शतक व14 अर्धशतक बनाए हैं.

MI कप्तान 2024...... 

मुंबई इंडियन्स ने 2024 सीज़न के लिए हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बनाया है.हार्दिक पांड्या ने अब तक आइपीएल के 123 मुक़ाबले खेले हैं इनमें 10 अर्धशतक के साथ 2309 रन के साथ 53 विकेट भी चटकाए हैं.

आईपीएल 2024 पहला मुक़ाबला:

IPL 2024 का पहला मुक़ाबला चेन्नई सुपरकिंग्स VS रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार यह मुक़ाबला शाम 8.00 PM पर शुरू होगा, जिसका टॉस 7. 30 बजे होना है. मुक़ाबले से पहले IPL की ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिस कारण मैच 7.30 कि बजाय 8.00 बजे से शुरू होगा। चेन्नई सुपरकिंग्स IPL का नौंवी बार ओपनिंग मुक़ाबला खेलेगी। वहीं अभी तक RCB को अपना पहले ख़िताब अभी तक का इंतज़ार है. चेन्नई के ख़िलाफ़ चेपॉक स्टेडियम टीम 8 मै से एक ही मुक़ाबला जीत सकी है. 

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11 

चेन्नई सुपरकिंग: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान ),  रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, समीर रिज़वी, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, MS धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महिश तीक्षणा, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान 

इम्पेक्ट  प्लेयर -मुकेश चौधरी, शिवम दुबे 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:फाफ डुप्लेसिस(कप्तान )कैमेरॉन ग्रीन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेंन मैक्सवैल, महिपालॉरर, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर),  कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, अलजारी जोशिप, यश दयाल 

इम्पेक्ट प्लेयर - अकाश दीप 

Post a Comment

0 Comments